जल जीवन हरियाली योजना, जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन आवेदन, Jal Jeevan Hariyali फॉर्म, Jal Jeevan Hariyali Yojana, Jal Jeevan Hariyali Scheme Registration, Jal Jeevan Hariyali Scheme In Hindi
जल जीवन हरियाली योजना: जैसे की दोस्तों योजना के नाम से विदित है, की इस योजना के तहत जल का संरक्षण किया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत पेड़ो का रोपड़, तथा पानी के परंपरागत स्त्रोत जैसे तालाब, पोखरों, कुओं आदि का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार, किसानों को तालाब, पोखर, कुए आदि बनाने तथा खेतों की सिंचाई के लिए 75500 रूपए की सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जायेगी. Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021 के अंतर्गत वर्षा के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की जायेगी.
Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021
पर्यावरण संतुलन, पर्याप्त जल और हरित आवरण बढ़ाने के लिए बिहार राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान बिहार कृषि विभाग ने सिंचाई के लिए सब्सिडी पर तालाब बनवाने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं। राज्य के किसान सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर तालाब बनवा सकेंगे, जिससे उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल पायेगा. Jal Jeevan Hariyali Yojana 2021 के अंतर्गत वर्ष 2022 तक 24 हजार 524 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा। राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वह जल जीवन हरियाली योजना 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
जल जीवन हरियाली योजना 2021 का उद्देश्य
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की ज्यादातर जनसँख्या कृषि सम्बंधित कार्यों पर निर्भर करती है. किसान अपनी पैदावार को बढ़ाने के लिए खेतों की सिंचाई हेतु पारम्परिक स्त्रोतों का इस्तेमाल करते है, जिससे पानी का स्तर निरंतर घटता जा रहा है. प्राकृतिक स्त्रोतों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना 2021 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानो को तालाब ,पोखरे बनाने और खेतो की सिचाई के लिए सरकार 75500 रूपये की सब्सिडी आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Jal Jeevan Hariyali Scheme 2021 Details
योजना का नाम | जल जीवन हरियाली योजना |
इनके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना झारखण्ड – ऑनलाइन आवेदन करें और पाए 25000 रूपए प्रतिवर्ष
बिहार जल जीवन हरियाली योजना की खास बातें
- इस योजना लाभ बिहार राज्य के किसानों को मिलेगा.
- इस योजना के अनुसार वर्ष 2022 तक राज्य सरकार द्वारा 24 हजार 524 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
- मनरेगा योजना के तहत पिछले दो वर्षों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत 1 करोड़ पौधे लगाए
- तालाबों, पोखर, छोटी नदियों, पुराने कुओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
- चापाकल, कुआं, सरकारी भवन में जल संचय के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग होगा।
- छोटी नदियों नालों और पहाड़ी क्षेत्रों में चेकडैम का निर्माण भी इस योजना के अनुसार ही किया जायेगा।
जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य
- पौधशाला एवं सघन वृक्षारोपण।
- वैकल्पिक फसलों, टिपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग।
- सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देना।
- जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान।
- सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करना।
- सिंचाई के साधनों जैसे पुराने तालाब, पोखर, आहरों का जीर्णोद्धार करना।
- सार्वजनिक कुंओं को चिन्हित करना उनका जीर्णोद्धार करना।
- सार्वजनिक चापाकलों , तालाब, पोखर, आहरों,नलकूपों के किनारे सोख्ता या जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
- नदी ,नालों पर जल संचयन चैक डैम और अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना।
- नए जल स्रोतों का निर्माण तथा जिन नदियों में पानी अधिक है उनका पानी कम जल वाले क्षेत्रों तक पहुंचाना।
- भवनों में वर्षा जल संचयन संरचना बनवाना।
जल जीवन हरियाली योजना पर सब्सिडी
जल-जीवन-हरियाली योजना पर बिहार सरकार किसानों को 75,500 रुपए की सब्सिडी देती है ताकि किसान भूमिगत जल से खेच की सिंचाई कर सकें।
जल जीवन हरियाली योजना की पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक बिहार का स्थायी होना चाहिए।
- एक किसान को कम से कम एक एकड़ खेत में सिंचाई के लिए सब्सिडी मिलेगी।
- किसान पात्रता को दो वर्गों में बांट गया है। 1. व्यक्तिगत श्रेणी 2. सामूहिक श्रेणी
- व्यक्तिगत श्रेणी में वे किसान शामिल है जो न्यूनतम एक एकड़ भूमि में सिंचाई करना चाहते हैं।
- सामूहिक श्रेणी में एक एकड़ से छोटी जोत वाले किसान शामिल है। इस योजना का लाभ एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर एक एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojna – अब हर नागरिक को मिलेगा रोजगार, ऐसे ले योजना का लाभ
जल जीवन हरियाली योजना 2021 हेतु जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि के कागज़ात
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
जल जीवन हरियाली योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसका तरीका हम निचे प्रदान कर रहें है :-
- सर्वप्रथम आवेदक को बिहार कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “जल जीवन हरियाली” का विकल्प दिखाई देगा इसके निचे “आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको “किसान का समूह” या “स्वयं किसान” सेलेक्ट करना है.
- किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद “पंजीकरण संख्या” डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार ऊपर लिखी प्रक्रिया का पालन कर आप आसानी से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
बिहार जल जीवन हरियाली योजना आवेदक की स्थिति /प्रिंट कैसे करे ?
- आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट करें” सेक्शन के अंतर्गत “जल-जीवन हरियाली अभियान खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन पावती” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “पंजीकरण संख्या” दर्ज करके Search अथवा Print बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
Leave a Comment