इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | IAY List 2020-21 | Indira Gandhi Awas Yojana List 2020 Download | Indira Awas Yojana Portal| iay.nic.in IAY List 2020-21

इस योजना के तहत गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार सहायता राशि प्रदान करती है. गरीबी रेखा से निचे आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के जिन लोगो ने इंदिरा गांधी आवास योजना में आवेदन किया है, वह अब Indira Gandhi Awas Yojna Beneficiary List 2020 में आसानी से अपना नाम देख सकते है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं की आप किस प्रकार IAY List 2020 में अपना नाम देख सकते है|
इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2020- iay.nic.in 2020-21 List
जिन लोगों ने इंदिरा गांधी आवास योजना में आवेदन किया है, वह अब घर बैठे IAY List 2020 में अपना नाम देख सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है. इंदिरा गांधी आवास योजना सूचि 2020 देखने के लिए आपको इस योजना Official Website पर जाना होगा. जिन लोगों का नाम इस लाभार्थी सूची में होगा, उन लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की जायेगी|
क्या है इंदिरा गांधी आवास योजना (IAY)
इंदिरा गांधी आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के निचे आने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मजदुर, अल्पसंख़्यकों, तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अपना स्वयं का घर बनाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें पक्का मकान बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है|
इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्लैन ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए तथा पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1.30 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है|
Indira Gandhi Awas Yojana Details
योजना का नाम | इंदिरा आवास योजना |
विभाग का नाम | जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बीपीएल नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx |
इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत भुगतान धनराशि
इंदिरा गांधी आवास योजना (IAY) के तहत प्रतिवर्ष पात्र लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है. जिन लोगों का नाम इस IAY Beneficiary List में होता है, उन लोगों को सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. यह सहायता राशि लाभार्थी को किस्तों के रूप में दी जाती है. सरकार द्वारा दी गयी धनराशि की सूची हमने नीचे दी हुई है ।आप इस सूची को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
इंस्टॉलमेंट | वर्ष 2015-16 | वर्ष 2016-17 | वर्ष 2017-18 |
1 | 969606.9 | 3451269 | 2495516 |
2 | 1010792 | 1605800 | 2988986 |
3 | 1386984 | 1050843 | 5583116 |
Indira Gandhi Awas Yojana का उद्देश्य
इंदिरा गांधी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर उपलब्ध कराना, तथा उनके सामाजिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है. भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” सभी को घर प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. PM Gramin Awas Yojana 2020 के उचित कार्यान्वयन के लिए प्रतिवर्ष IAY लिस्ट जारी करती है. लाभार्थी इस सूची में अपना नाम देख योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
इंदिरा गांधी आवास योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनके पास घर नहीं है |
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को दिया जायेगा |
- यह IAY 2020 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है |
Indira Gandhi Awas Yojana (IAY) में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- BPL परिवार का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से मिलने वाले लाभ
- प्लैन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए – 120000/- रूपए
- पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए – 130000/- रूपए
- संस्था लाभार्थी को 70000 रुपये तक का वित्त लाभ भी दे सकता है
IAY List 2020 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List
इच्छुक लाभार्थी को इंदिरा गांधी आवास योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं, वह निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले उम्मीदवार को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Stakeholders” मेनू में जाकर “IAY /PMAYG Beneficiary List” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको सामने एक पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको अपना “पंजीकरण संख्या” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लाभार्थियों की सूचि आ जायेगी.
- अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो “Advance Search” विकल्प पर क्लिक करें |
- अब आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, और पंचायत समिति और वर्ष 2020-21 सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करने से लाभार्थियों की सूची आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी.
- अब आप इस सूची में अपना नाम देख सकते है.
- इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है |
Leave a Comment