Griha Lakshmi Yojana 2023 Apply Online: कर्नाटक सरकार द्वारा 18 मार्च 2022 को गृह लक्ष्मी योजना शुरू की थी, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य की पात्र महिला उम्मीदवार इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती है.
गृह लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी यानि महिलाओं को इस स्कीम के तहत सालाना 24000 रूपए का आर्थिक लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ परिवार की मुखिया महिलाओं को ही प्रदान किया जाएगा.
Griha Lakshmi Yojana 2023 Apply Online
गृह लक्ष्मी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिला लिंगानुपात में समानुपात लाना एवं महिला सशक्तिकरण प्रदान करना है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्ध रमैया ने गृहिणियों, भूमिहीन महिलाओं, कृषि श्रमिकों महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है.
गृह लक्ष्मी योजना के तहत डीबीटी मोड के माध्यम से उन्हें प्रति माह 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और वर्तमान वर्ष में एक लाख महिलाओं को श्रम शक्ति योजना के तहत मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि गृहिणियों को लाभदायक घर आधारित व्यवसाय और स्वरोजगार शुरू करने में सक्षम बनाया जा सके.
गृह लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट gruhalakshmi.karnataka.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट से आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें.
- स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, पते का विवरण, खाते का विवरण आदि सही-सही दर्ज करें.
- स्टेप 4: उसके बाद फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- स्टेप 5: आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करा दें.
- स्टेप 6: सक्षम अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जाँच की जाएगी एवं पात्र पाए जाने पर आपको इस योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जाएगा.
Leave a Comment