PM Kisan Yojana e-kyc: पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना में किसानो को 2000 रूपए की किश्त का लाभ दिया जाता है अब तक किसान योजना में किसानो को 14 किस्तों का लाभ प्राप्त हो चुका है.
अब इस योजना में किसानो के लिए 15वी किश्त आना बाकी है इसके लिए कुछ जरुरी काम करवाने आवश्यक है.
PM Kisan Yojana e-kyc: 30 सितम्बर तक करा ले ई केवाईसी का काम
इस केंद्र सरकार योजना में किसानो को साल के 6000 रूपए की राशि 3 किस्तों के रूप में 2000 रूपए करके प्रदान की जाती है.
इस योजना का उद्देश्य देश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
अब तक इस पीएम किसान योजना में किसानो को 14 किश्त प्रदान की जा चुकी है अब इसकी 15वी किश्त का किसानो की इंतजार है.
15वी किश्त का लाभ लेने के लिए किसानो को अपनी ई केवाईसी का काम अवश्य करवा लेना चाहिये.
सरकार ने ई केवाईसी के लिए अंतिम तारीख भी निश्चित कर दी है इसे 30 सितम्बर तक कर दिया गया है.
जरुर देखे: PM Kisan Yojana जल्दी से कर ले ये काम, नही तो अटक जाएगी आपकी आने वाली अगली किश्त, आइये देखे
पीएम किसान योजना की 15वी किश्त लेने के लिए ऐसे करे ई केवाईसी
अब किसानो को ई केवाईसी के लिए कही जाने कि जरुरत नही है इसमें किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक एप्प लांच किया गया है जिससे जरिए आप ई केवाईसी का काम करा सकते है आइये देखते है इस तरीके से करे ई केवाईसी.
- इस एप्प में आप फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ बिना ओटीपी व फिंगरप्रिंट के साथ अपनी ई केवाईसी कम्पलीट कर सकते है.
- इसमें आप योजना के पोर्टल पर जाकर भी ओटीपी के माध्यम से व सीएससी सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट की सहायता से भी कर सकते है.
- इस एप्प के जरिए आप अपने चेहरे को स्कैन करके भी कर सकते है.
- एप्प के माध्यम से आप और किसानो की भी ई केवाईसी करवाने में मदद कर सकते है.
- इस ई केवाईसी का कार्य 30 सितम्बर तक किया जा रहा है सभी किसान जल्दी से यह काम कर ले अन्यथा योजना की 15वी किश्त का लाभ नही मिल पायेगा.
ई केवाईसी के लिए एप्प कैसे डाउनलोड करे
- आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आपको इसके गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
- अब आपको सर्च के ऑप्शन में पीएम किसान योजना लिखकर सर्च करना है.
- आपको इसमें इस योजना से सम्बन्धित एप्प दिखाई देगा.
- इस एप्प पर आपको टैप करना है और इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके फोन में यह एप्प डाउनलोड हो जायेगा जिसे आपको ओपन करना है.
- अब आप आसानी से ई केवाईसी का काम पुरा कर सकते है.
इस तरह की आगे आने वाली योजनाओ के लिए हमारी वेबसाइट indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.