E-Peek Pahani: यह एक एप्प है जो कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगो के लिए चलाया गया है इसके जरिए किसान फसल का ई निरीक्षण कर सकते है अब किसानो के लिए इस एप्प के माध्यम से अपनी फसल का ई निरीक्षण करना बहुत आसान हो गया है.
इसके जरिए किसान अपनी कई समस्याओ का समाधान कर सकते है सरकार किसानो की तरक्की के लिए तकनीको का आधार बना रही है.
E-Peek Pahani App के बारें में
राजस्व विभाग के माध्यम से ई-फसल निरीक्षण योजना के माध्यम से किसानों को अपनी फसल की बुआई का स्व-पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से किसानों को अपनी फसल के रिकॉर्ड, पेड़ों के रिकॉर्ड को पंजीकृत करने की सुविधा दी जाती है.
इस एप्प के माध्यम से किसानो की समस्याओ का हल मिलेगा व उनके उत्पादों का सही दाम बाजार में उपलब्ध कराने में मदद करेगा.
अब तक महाराष्ट्र के कई जिलो के किसान इस एप्प से जुड़ चुके है और उन्होंने अपनी फसलो का डाटा भी अपलोड कर दिया है.
ऐसे कई एप्प आज चलाये जा रहे है जिकने द्वारा किसानो को फसलो की बुवाई, कटाई, मंडी भाव आदि के बारे में सारी जानकारियां मिलती है.
इस एप्प में 2022 में इसका एक नया वर्जन लांच किया गया है जिसे वर्जन 2 एप्लीकेशन के नाम से भी जानते है.
ई-पीक निरीक्षण की प्रिक्रिया
- इसके लिए किसान को अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप्प को डाउनलोड करना होगा.
- इसके डाउनलोड होने के बाद इसमें आपको अपने सेक्शन को सेलेक्ट करना है और आगे बढ़ने वाले बटन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है आपके पास ओटीपी आयेगा.
- फिर इसमें जिला, शहर व गाँव का नाम चुनना है फिर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है.
- इसके बाद फसल सूचना रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर खाता संख्या का चयन करना है और मौसम के हिसाब से फसल का चुनाव करना है.
- फिर आपको फसल बीमा की तारीख और फसल किस तारीख को बोई गई थी उसकी तारीख डालनी है.
- इसके बाद अपने फ़ोन का कैमरा ऑन करे और अपनी फसल का फोटो खींचकर इस एप्प में अपलोड करे.
- इसमें आपको दुबारा से सम्पूर्ण जानकारी चेक कर लेनी है और मै सहमत हूँ आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपकी सारी जानकारी दर्ज कर दी जाएगी.
- इस तरह से आप इसका उपयोग करके अपनी फसल का ई निरीक्षण कर सकेंगे.
इसे भी पढ़े: MAHARASHTRA NEWS महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश का ऐलान, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, तेज़ बारिश की चेतावनी
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.