यदि आपके पास वाहन है तो उसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरुरी है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के यदि आप वाहन चलाते हुए पाए जाते हो तो आपको इसका जुर्माना भी देना पड़ सकता है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है.
कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एजेंट का सहारा लेते है. एजेंट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर आपका काफी पैसा खर्च हो सकता है. कई एजेंट तो फ्रॉड होते है, और वह आपका पैसा लेकर भाग जाते है.
इस असुविधा से बचने के लिए इस लेख में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इस जानकारी के माध्यम से आप स्वयं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
वाहन के प्रकार के अनुसार जानकारी नीचे टेबल से लें
Type of Permanent Driving License | Eligibility Criteria (मापदंड) |
Motorcycles बिना gear वाले (with a capacity of up to 50 cc) | उस applicant की आयु at least 16 years old होनी चाहिए और यदि वो 18 वर्ष से भी कम है तो उसके parent या guardians की रजामंदी होना आवश्यक है |
Motorcycles gear के साथ | इसमें applicant की आयु at least 18 years old होनी चाहिए |
Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles | यहाँ applicant कम से कम 8th standard पास होना चाहिए The applicant की आयु at least 18 years old (या कुछ राज्यों में ये सीमा minimum age limit 20 years होती है) |
General Requirement | उस applicant को traffic rules and regulations के बारे में जरुर पता होना चाहिए. इसके साथ उस applicant के पास valid age proof and address proof documents होना अत्यंत आवश्यक है |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्नलिखत दस्तावेजों का होना जरुरी है.
व्यक्तिगत पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड
रेजिडेंस प्रूफ (स्थाई पता प्रमाण पत्र) – आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली/पानी का बिल, बैंक पासबुक, मूल निवास प्रमाण-पत्र, सरकारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
एज प्रूफ (आयु प्रमाण पत्र) – जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, 10वीं की अंकतालिका, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड या मजिस्ट्रेट के सामने डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
दोस्तों यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हो, तो यह जान लें की ड्राइविंग लाइसेंस से पहले अभ्यर्थी को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा | लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हमने निचे साझा की है. ऑनलाइन आवेदन करने से आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे व किसी एजेंट को भी पैसे नहीं देने होंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझें व उसे फॉलो करें:-