खजूर की खेती: देश में किसानो को खेती करने के लिए व खेती से समबंधित व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाये चलाई जाती है जिससे किसान बिना किसी परेशानी के खेती कर सके.
इन योजनाओ में किसानो को लोन माफ़, सब्सिडी आदि कई लाभ दिए जाते है इन्ही में से एक है खजूर की खेती जिसे लेकर सरकार ने कदम उठाया है. किसानो को खजूर की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है.
खजूर की खेती में कितनी मिलेगी सब्सिडी
राष्ट्रीय उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत खजूर की खेती पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है सब्सिडी मिलने से किसान कम लागत में किसान खजूर की खेती कर सकते हैं.
इसके लिए राजस्थान सरकार खजूर की खेती पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ दे रही है खजूर ड्राई फ्रूट्स के अंतर्गत आता है.
इस खेती के अंतर्गत टिश्यू कल्चर तकनीक और ऑफशूट तकनीक से खजूर पौधा रोपण के लिए सरकार द्वारा किसानो को 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़े: Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023
किन जिलो में की जाएगी खजूर की खेती
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत खजूर की खेती के लिए कई जिलो का चयन किया गया है जो इस प्रकार है:- जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनूं, जालौर, सिरोही, चूरू, नौगार, पाली इन जिलो में शुरु की जा रही है.
खजूर की खेती पर किस प्रकार से मिलेगी सब्सिडी
सहायक निदेशक उद्यान विभाग जैसलमेर के तहत यह सब्सिडी किसानो को कम से कम 0.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अधिक से अधिक 4 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर खजूर की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी.
किसानो को ड्रिप सिंचाई सिस्टम से खेती करने के लिए अलग से अनुदान दिया जायेगा तथा यह सिस्टम सभी किसानो के लिए अनिवार्य होगा.
टिश्यू कल्चर तकनीक से पौधा रोपण करने के लिए प्रति पौधा 3000 रूपए तथा ऑफशूट तकनीक से उत्पादित खजूर के पौधे को खरीद कर लगाता है तो उसके लिए किसान को 1100 रूपए का 75 प्रतिशत देना होता है.
प्लास्टिक थैली सहित खजूर के पौधे को लगाने पर किसान को 1500 रूपए का 75 प्रतिशत देना होता है.
जरुर देखे: कृषि लोन खबर: 13 लाख से अधिक किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिल रहा है कृषि लोन, ऐसे करें आवेदन
खजूर की खेती के लिए आवेदन दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड/जनाधार कार्ड.
- खेत की जमाबंदी.
- स्थाई सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण पत्र.
- ड्रिप सिंचाई सिस्टम का प्रमाण पत्र
- मिटटी व पानी की जाँच रिपोर्ट.
- बैंक पासबुक कॉपी.
- किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो.
- शपथ पत्र.
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.