Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(मतदाता सूची) CEO हरियाणा वोटर लिस्ट 2022-2023 डाउनलोड करें और अपना नाम चेक करें (CEO Haryana Voter List)

Haryana Voter List 2021-22: हरियाणा राज्य के जिन लोगों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, वह अपना नाम सीईओ हरियाणा नई वोटर लिस्ट 2021-2022 में देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में होगा वह हरियाणा में होने वाले आगामी चुनावों में अपना वोट दे सकते है. इस लेख में हम आपको हरियाणा की वोटर लिस्ट 2021-2022 में अपने नाम की जांच कैसे करनी है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है.

हरियाणा वोटर लिस्ट – Haryana Voter List 2020 – 21

Haryana Voter List

हरियाणा मतदाता सूची, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा द्वारा जारी की जाती है. इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो अपना नाम Haryana Voter List में देखना चाहते हैं उन्हे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर विजिट करना होगा. कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से हरियाणा वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकता है, एवं इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकता है.

Haryana Parivar Pehchan Patra 2021 – ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची व जरूरी दस्तावेज

हरियाणा वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) 2021-2022 – PDF डाउनलोड

CEO Haryana Voter List में अपना नाम देखने की प्रक्रिया बहुत आसान है, एवं इसके साथ ही आप हरियाणा की वोटर कार्ड लिस्ट को विथ फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) प्राप्त करने और ड्राफ्ट चुनावी रोल / जिले के अनुसार मतदाता सूची 2021-2022 में अपना नाम देखना चाहता है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम अभ्यथी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Final Electoral Roll 2021” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको District, Assembly Constituency’s, Polling Station’s, Section No., Captcha Code दर्ज करके “Get Final Roll” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आपको नीचे PDF को डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Haryana Voter List PDF File खुल जाएगा.
Haryana Voter List PDF
  • इस पीडीऍफ़ फाइल में आप अपना नाम चेक कर सकते है.

Haryana Voter List 2021-21 में अपना नाम कैसे खोजें ?

मतदाता सूची डाउनलोड किये बिना भी आप अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है. हरियाणा वोटर लिस्ट (Haryana Voter List) में अपना नाम देखने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

Haryana Voter List
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Check your name in Voter List” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.
Haryana Voter List
  • जिसके बाद अगर आपके पास Voter ID Card Number है तो आपको ‘Search by Voter ID’ पर क्लिक करना है। यदि नहीं तो ‘Search By Voter Details’ पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको District, Name, Relation Name, Assembly Constituency Name भरना है और नीचे “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • वोटर आईडी कार्ड की डीटेल आने के बाद साइड में दिये गए “View” पर क्लिक करके अपने Ward, Booth no., Polling Station देख लें।

Know Your BLO

  • सबसे पहले आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद Voter Corner के सेक्शन में जाकर “Know Your BLO” के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
ceo haryana know your blo
  • इस पेज में आप “Epic No.” अथवा “By Address” के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
  • अब आपको “Epic No.” डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Download Forms

फ़ार्म का नामप्रपत्र विवरण
फॉर्म 6पहली बार नाम शामिल करने के लिए और एक निर्वाचन क्षेत्र में पहले से नामांकित व्यक्ति के नाम को दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में शामिल करने के लिए शामिल करने के लिए भी। यह फॉर्म संबंधित ईआरओ को जमा किया जाना चाहिए।
फॉर्म 6एविदेशी मतदाताओं का पंजीकरण।
फॉर्म 7ड्राफ्ट रोल में नाम शामिल करने पर आपत्ति करने और अंतिम रोल में शामिल नाम को हटाने की मांग करने के लिए। यह फॉर्म संबंधित ईआरओ को जमा किया जाना चाहिए।
फॉर्म 8नामावली में दर्ज विवरणों में सुधार के लिए। इस फॉर्म का उपयोग ड्राफ्ट प्रकाशनों के साथ-साथ अंतिम प्रकाशन के बाद भी किया जा सकता है। यह फॉर्म संबंधित ईआरओ को जमा किया जाना चाहिए।
फॉर्म 8एउसी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के किसी अन्य भाग में प्रवेश के स्थानान्तरण के लिए। इस फॉर्म का उपयोग ड्राफ्ट प्रकाशनों के साथ-साथ अंतिम प्रकाशन के बाद भी किया जा सकता है। यह फॉर्म संबंधित ईआरओ को जमा किया जाना चाहिए
फॉर्म 001एफॉर्म 6/8/8ए के साथ फोटोग्राफ (0 वैकल्पिक) जमा करने के लिए।
फॉर्म 001बीफोटो इलेक्ट्रोरल रोल और मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए वैकल्पिक फोटोग्राफ जमा करने के लिए।

हरियाणा वोटर लिस्ट / वोटर कार्ड हेल्पलाइन

वोटर लिस्ट या वोटर कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप राष्ट्रीय वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर फोन कर सकते हैं या फिर गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन App भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Mukhya Mantri Saksham Yojana : बेरोजगार युवाओ को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिया जायेगा रोजगार, ऐसे करें योजना में आवेदन

Apki Beti Hamari Beti Yojana: लड़कियों को मिलेंगे 21000 रूपए, जानिये आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Manohar Jyoti Yojana: अब बिजली का बिल होगा आधा, सरकार दे रही सोलर पैनल के लिए 15 हजार रुपये तक की सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन !

Leave a Comment