Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

Call Details Kaise Nikale कॉल डिटेल कैसे निकाले Airtel – Vodafone – Idea

Call Details Kaise Nikale
Call Details Kaise Nikale
Written by Jaswant Singh

Call Details Kaise Nikale: आज हम आपको बताएँगे कि किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकालते है इनको निकालने के बहुत से तरीके है जिसके माध्यम से आप कॉल डिटेल्स निकाल सकते है.

इनको निकालने के ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके होते है तो हम आपको एक आसान तरीका बताने वाले है एक एप्लीकेशन के माध्यम से आप सभी कॉल डिटेल्स निकल सकते है.

Call Details Kaise Nikale देखते है

यदि आप कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है चाहे आप एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया, जिओ आदि किसी भी ऑपरेटर का हो आप आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते है.

कॉल डिटेल्स निकलते समय आपके पास वह नंबर होना चाहिये जिसकी आपको कॉल डिटेल निकालनी है नही आज में आपको अलग तरीके से बताऊंगा.

इसे भी पढ़े: Post Office डाक विभाग में निकली 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट

AIRTEL की कॉल डिटेल्स

अपने एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा.

वंहा आपको एक मेसेज लिखना होगा EPREBILL इसके सारे वर्ड कैपिटल लैटर में होने चाहिये.

फिर आपको स्पेस देना है और महिना लिखना है और ईमेल आईडी लिखनी है और इस मेसेज को आपको 121 नंबर पर यह मेसेज भेज देना है.

आपके द्वारा भेजी गई ई मेल आईडी पर आपको सारी कॉल डिटेल्स भेज दी जाएँगी.

इस पीडीएफ को खोलने के लिए आपके एयरटेल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जायेगा जिसके जरिए आप इस पीडीएफ को खोल सकते है.

इस तरह आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकल सकते है.

VODAFONE की कॉल डिटेल्स

वोडाफ़ोन की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल से *111# डायल करना है इसको डायल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लास्ट एक्टिविटी के लिए दिए गये नंबर को टाइप करके रिप्लाई कर देना है.

इसके थोड़ी देर बाद ही आपके फ़ोन स्क्रीन पर लास्ट 3 फोन कॉल्स की हिस्ट्री खुल जाएगी इस तरह से आप इसकी कॉल डिटेल्स निकल सकते है.

IDEA की कॉल डिटेल्स

इसकी कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको वही नंबर डायल करना है पूरा प्रोसेस वही है जो आपको अभी बताया है तथा आप माय आईडिया एप्प के माध्यम से भी इसकी कॉल डिटेल्स निकल सकते है.

तो आपने देखा हम कई तरीको से कॉल डिटेल्स निकल सकते है.

जरुर देखे: New LIC Plan छोटे से निवेश पर पाएँ हर वर्ष 50,000 पेंशन जिंदगी भर, जल्दी से पढ़ें पूरा प्लान

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

Jaswant Singh

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!