Breaking Update PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने किसानो की आर्थिक सहायता करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है अब तक 14 किस्ते किसानो को मिल चुकी है अब किसानो को इसकी 15वी किश्त का इंतजार है.
अब इस योजना में सरकार 81000 से अधिक किसानो को अपात्र घोषित कर दिया है आइये देखते है क्या है पूरी जानकारी.
PM Kisan Yojana Breaking Update किसानों को निराश करने वाली खबर आई सामने
देश में किसानो की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए इसकी शुरुआत की गई है वर्तमान समय में देश के करोडो किसानो को इसका लाभ मिल रहा है इसमें किसानो को 2000 रूपए की किश्त के रूप में राशि प्रदान की जाती है कुल 6000 रूपए हर साल इस योजना के अंतर्गत किसानो को दिए जाते है.
पीएम किसान योजना में अब तक 14 किस्ते किसानो के खाते में ट्रान्सफर कर दी गई है अब किसानो को इसकी 15वी किश्त का इंतजार है लेकिन अब योजना में कुछ किसानो को इससे बहार कर दिया गया है इसलिए इस योजना से अब किसानो की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 81000 से भी अधिक किसानो को अपात्र घोषित कर दिया गया है और इन किसानो से अब रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसमें उन किसानो को अपात्र माना गया है जो किसी न किसी नौकरी में है व अच्छे परिवार से है उन्हें इस योजना से बहार निकाल दिया गया है.
यह भी देखे: PM Kisan Yojana जानिए कब आएगी किसानो की 15वी किश्त, किसानो की हुई मौज आवेदन शुरू
इन 81000 किसानो को किया गया योजना से बाहर
संस्थागत भूमि धारको को इस योजना से बाहर किया गया है जिन किसानो के परिवार में कोई न कोई सदस्य किसी न किसी सरकारी पद पर कार्यरत रह चूका है.
इसके अंतर्गत पूर्व व वर्तमान में मंत्री/राज्य मंत्री, विधानसभा/लोकसभा/विधान परिषद आदि में पूर्व व वर्तमान सदस्य रह चुके लोगो को बाहर किया गया है.
10,000 या उससे अधिक की पेंशन पाने वाले सेवानिवृत पेंशनधारियों को इस योजना के लिए अपात्र माना गया है.
इसमें पंजीकृत निकाय जैसे कि डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्ट, इंजीनियर व चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि लोगो को इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा.
जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते है उन्हें भी योजना के लाभ से दूर किया गया है किसी भी सरकार डिपार्टमेंट में होने वाले व्यक्ति को इससे वंचित किया जायेगा.
केवल मल्टीटास्किंग स्टाफ के कर्मचारियों को छोड़कर इन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
इसको पढ़े: किसानों के लिए बढ़ी खबर, सभी किसान 15वीं क़िस्त से पहले जल्दी से करा लें e-kyc, नई प्रक्रिया शुरू
ऐसे कर सकते है eKYC
इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है अन्यथा जन सेवा केन्द्रों के द्वारा भी केवाईसी की जा सकती है.
- पीएम किसान योजना के एप्प के माध्यम से भी ई केवाईसी कर सकते है.
- इस एप्प के जरिए आप फेस स्कैन करके भी कर सकते है.
- फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से बिना ओटीपी व फिंगरप्रिंट के जरिए की जा सकती है.
इस तरह की आगे आने वाली योजनाओ के लिए हमारी वेबसाइट indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment