टमाटर के दाम: हाल के दिनों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. लोगों को अब सब्जी खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है। रोजमर्रा की सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर (Tomato Price) के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा पहुंच गई है.
कुछ लोगों ने तो सब्जी में टमाटर डालना ही छोड़ दिया है. लोगों ने सलाद में भी टमाटर खाना बंद कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उपभोक्ता मामले विभाग ने शुक्रवार से दिल्ली में सस्ते दामों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है।
विभाग ने NAFED और NCCF को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। थोक बाजारों में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो बिकता है, जबकि खुदरा कीमत 180-200 रुपये के आसपास है। टमाटर पूरे भारत में उगाया जाता है। टमाटर की फसल का सर्वोत्तम समय दिसंबर से फरवरी है।
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) को आंध्र प्रदेश, कर्णक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। ये टमाटर उन इलाकों में एक साथ बांटे जाएंगे जहां टमाटर की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं.
लोगों का कहना है कि जिस तरह से टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि लोगों को सब्जियां खरीदने से पहले सोचने की जरूरत है. जिस रफ्तार से कीमतें बढ़ रही हैं, उससे लगता है कि अब सब्जियों की महंगाई भी लोगों को बिना पसीना बहाए स्वीकार हो जाएगी.
Leave a Comment