Axis Bank Digital Savings Account: एक्सिस बैंक ने एक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट प्रिक्रिया शुरु की है जो की पूर्ण रूप से ऑनलाइन है और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से बहुत ही आसान है.
बचत खाता आज के समय में व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है इस सेविंग्स डिजिटल अकाउंट को आप घर बैठे भी आसानी से खोल सकते है.
Axis Bank में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए क्या करे
एक्सिस बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करना होगा या आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.
इसके लिए एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर सेविंग्स बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर जाना होगा.
फिर आपको इसके अंदर अपना नाम, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर और एड्रेस भर देना है फिर कैप्चा भरना है.
फिर आपके पास बैंक से फ़ोन आयेगा वो आपसे आपकी जानकारी लेंगे जो आपको बतानी है.
इसे भी देखे: PDF SBI Bank RTGS Form PDF Download 2023 SBI NEFT Form Pdf
डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने का उद्देश्य क्या है
एक्सिस बैंक के द्वारा डिजिटल अकाउंट खोलने का उद्देश्य यह है कि इससे बैंकिंग सुविधा आसान हो जाएगी.
इस अकाउंट के माध्यम से ग्राहक कही से भी किसी भी समय बिना परेशानी के आसानी से इसका लाभ ले सकता है.
इस नये फीचर के साथ ग्राहक को आसान तरीके से बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध होंगी.
Axis Bank Digital Savings Account के फायदे
- यह पूर्ण तरीके से डिजिटल अकाउंट है ग्राहक घर बैठे खुद अपना अकाउंट खोल सकता है.
- इस डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को खोलने के लिए कोई न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं है.
- बैंक द्वारा ग्राहक को इस सेविंग्स अकाउंट पर अच्छी ब्याज दर दी जा रही है.
- आपसे इस अकाउंट के डेबिट कार्ड को यूज़ करने का कोई शुल्क नही काटा जायेगा.
Axis Bank Digital Savings Account के लाभ व विशेषताए
- यह खाता जीरो बैलेंस से शुरु होता है इसके लिए आपको कोई न्यूनतम राशि रखने की जरुरत नही है.
- इस अकाउंट के डेबिट कार्ड को आप ऑनलाइन उसे भी कर सकते है इसके कोई चार्जेज नही है.
- इसे खोलने के लिए किसी भी डाक्यूमेंट्स की जरुरत नही है यह पूर्ण रूप से ऑनलाइन है.
- आप इस खाते को ऑनलाइन माध्यम से खोलकर मिनटों में यूज़ कर सकते है आसानी से लेनदेन कर सकते है.
जरुर पढ़े: Check Aadhaar Bank Linking Status
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.