Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Central Government Scheme News

Amrit Kalash Scheme 2023: आज ही करे इस खास स्कीम में निवेश, मिलेगा डबल मुनाफा

Amrit Kalash Scheme 2023
Amrit Kalash Scheme 2023
Written by Jaswant Singh

Amrit Kalash Scheme: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है इस ऑफर या स्कीम का नाम अमृत कलश स्कीम रखा गया है. यह एक फिक्स्ड डिपाजिट जमा योजना है.

इस फिक्स्ड डिपाजिट जमा योजना की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 रखी गई है इस योजना में ग्राहक अपना निवेश किया गया पैसा 400 दिनों की अवधि तक रख सकता है.

Amrit Kalash Scheme Fixed Deposit

भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश फिक्स्ड डिपाजिट योजना पर अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है. इस खास योजना की अवधि केवल 400 दिनों के लिए रखी गई है.

इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहक गारंटी के साथ रिटर्न प्राप्त करने के इच्छुक है. समय रहते ही ग्राहक को इस स्कीम में निवेश करना चाहिए.

भारतीय स्टेट बैंक ने इस स्पेशल स्कीम एफ डी को 12 अगस्त 2023 को शुरू किया था यह एक घरेलु जमा योजना भी है तथा एन आर आई ग्राहकों के लिए भी है.

इस फिक्स्ड डिपाजिट पर हमे मासिक, तिमाही और छमाही का ब्याज मिलता है तथा टी डी एस काटकर ये ब्याज आपके खाते में जमा हो जायेगा.

जरुर देखे: Mukhya Mantri Kanya Suraksha Yojana 2023: बेटियों को मिलेंगे 51,100 रूपए, सरकार की इस योजना का ऐसे उठायें लाभ

Amrit Kalash Scheme ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश योजना में डिपाजिट करने वाले सामान्य नागरिको को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दे रही है वंही वरिष्ठ नागरिको को 7.60 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दे रही है.

इस अमृत कलश स्कीम की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2023 रखी गई है.

Amrit Kalash Scheme पर लोन की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर विड्रॉल की सुविधा भी दी है जिससे ग्राहक ने जो पैसा निवेश किया है उसके एवज में वह बैंक से लोन भी ले सकता है.

इस अमृत कलश योजना में आप जरुरत पड़ने पर समय से पहले पैसा भी निकल सकते है.

Amrit Kalash Scheme में कैसे करे निवेश

जिस किसी भी शाखा में आपका खाता है तो आप वहा जाकर संपर्क कर सकते है या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये और योनो एप्प से निवेश कर सकते है.

ये भी पढ़े: Apki Beti Hamari Beti Yojana 2023: लड़कियों को मिलेंगे 21000 रूपए, जानिये आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

इसी तरह की खबरों व योजनाओ के लिए हमारी वेबसाइट India Government Yojana को बुकमार्क करे.

About the author

Jaswant Singh

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!