Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

अग्निपथ योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agnipath Yojana चयन प्रक्रिया

Agnipath Yojana 2023 | Agniveer Recruitment 2023 | Agnipath Yojana Apply Online | 46000 Agniveer Bharti in Navy, Air Force, and Army Check Full Details

Agnipath Agniveer Yojana 2023: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) द्वारा भारतीय सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किये गए है. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जी ने हालही में “अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)” की शुरुआत की है. अब भारत में इसी स्कीम के माध्यम से ही युवाओं को थल सेना (Army), वायु सेना (Air India Force) एवं नौसेना (Navy) में भर्ती किया जाएगा.

क्या है अग्निपथ योजना, इस स्कीम के क्या लाभ है, इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं को कितने वर्षों तक सेना में रखा जाएगा, अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी, आदि सवालों के जवाब आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जायेंगे. इसलिए Agnipath Yojana से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

agnipath yojana

Agnipath Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती होने के प्रारूप में आवश्यक बदलाव करते हुए “अग्निपथ योजना’ की शुरुआत की है. अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर (Agniveer) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत अग्निवीर को 4 वर्षों तक सेना में भर्ती किया जाएगा.

4 वर्ष बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में ले लिया जाएगा एवं 75 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना से निकाल दिया जाएगा. अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए. आइये आगे जानते हैं की, अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी एवं कौन-कौन से लाभ प्रदाय होंगे. उससे पहले अग्निपथ योजना का संक्षिप्त विवरण निचे सारिणी में सूचीबद्ध है.

अग्निपथ योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामअग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)
किसके द्वारा लांच की गयीरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
सम्बंधित मंत्रालयरक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence)
योजना कब शुरू की गयी14 जून 2023
योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को कहा जाएगाअग्निवीर (Agniveer)
योजना का उद्देश्यसैनकों की भर्ती करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.mod.gov.in/

Agnipath Yojana Kya Hai?

agneeveer hindi news update
Agneepath Scheme 2022 Indian Army post

अग्निपथ योजना के अंतर्गत देय वेतनमान

अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को 4 वर्ष तक सेना में लिया जाएगा. यह एक शोर्ट टर्म नौकरी होगी, इस स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को निम्नलिखित तरीके से वेतन दिया जाएगा.

YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years  Rs 5.02 lakhRs 5.02 lakh

उपर्युक्त सारिणी के अंतर्गत अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को पहले साल प्रत्येक महीने 30000 रूपए का वेतन दिया जाएगा. इस सैलरी में से 30 प्रतिशत सेवा निधि में काट लिया जाएगा यानि 9000 रूपए, इतना ही अंशदान सरकार की और से किया जाएगा. इस प्रकार प्रथम वर्ष सैनिक के हाथ में प्रति महिना सैलरी 21000 रूपए मिलेगा.

दुसरे वर्ष में सैलरी बढ़कर 33000 रूपए हो जायेगी एवं इसका 30 प्रतिशत यानि 9900 रूपए सेवा निधि में जमा हो जाएगा. दुसरे वर्ष सैनिकों को प्रतिमाह सैलरी 23100 रूपए मिलेगी.

तीसरे वर्ष में अग्निवीरों को प्रतिमाह 36500 रूपए मिलेंगे एवं इसका 30 प्रतिशत 10950 रूपए सेवा निधि में प्रतिमाह जमा हो जायेंगे. तीसरे वर्ष में सैनिकों को 25580 रूपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

चोथे वर्ष में अग्निवीरों को प्रतिमाह 40,000 रूपए सैलरी का भुगतान किया जाएगा. इसका 30 प्रतिशत 12000 रूपए प्रतिमाह सेवा निधि में जमा होगा. सैनिकों को प्रतिमाह हाथ में 28000 रूपए मिलेंगे.

चार वर्षों को मिलकर एक अग्निवीर के सेवा निधि में कुल 5.02 रूपए जमा होंगे. इतना ही अंशदान सरकार द्वारा अग्निवीर को प्रदान किया जाएगा. यानि सैनिक के 5.2 लाख एवं सरकार द्वारा प्रदाय 5.2 लाख में मिलकर सैनिक को 4 वर्ष बाद रिटायर के समय 10.40 लाख रूपए का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को मिलने वाले लाभ

  • अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30000 रूपए सैलरी का भुगतान होगा.
  • दुसरे वर्ष में यह सैलरी बढ़कर 33 हज़ार रूपए हो जायेगी.
  • एवं तीसरे वर्ष में 36500 रूपए एवं चोथे वर्ष में 40000/- रूपए हो जायगी.
  • अग्निवीर को चार वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रूपए तक का चिकित्सा बीमा मिलेगा.
  • प्रत्येक अग्निवीर की सैलरी में से 30 प्रतिशत राशि सेवा निधि के लिए कट ली जाएगी.
  • इतनी ही राशि सरकार द्वारा भी सेवा निधि में जमा की जायेगी.
  • अग्निवीर के रिटायर के समय सेवा निधि की एकमुश्त राशि अग्निवीर को प्रदान कर दी जायेगी.
  • यह राशि टैक्स फ्री होगी.
  • अग्निवीर अपने काम के लिए सम्मान एवं मैडल पाने के हकदार भी होंगे.
  • भारतीय वायुसेना के अग्निवीरों को प्रत्येक वर्ष 30 छुट्टियाँ एवं मेडिकल सलाह के आधार पर अन्य छुट्टियाँ प्रदान की जा सकती है.
  • इसके अलावा अग्निवीरों को और भी कई प्रकार के लाभ प्रदाय होंगे.

मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ

कैटेगरीअग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण disability होने की स्थिति मेंएकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना की पात्रता

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

अग्निवीर (General Duty) (All Arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अर्जित किये होने चाहिए.
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.

अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner)

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों से पास होना चाहिए.
  • वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • स योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक कक्षा 8वीं में न्यूनतम 33% अंकों से पास होना चाहिए.

भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा. तीनों सेनाओं द्वारा भर्ती से जुडी नोटिफिकेशन प्रकाशित करने के बाद अभ्यर्थी सम्बंधित सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती से जुड़ा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:-

Agneepath Yojana का Schedule

Issuance of Guidelines for recruitment(NAVY)25th June 2022
First batch recruits to join training program(NAVY)21st November 2022
Beginning of registration process (Air force)24th June 2022
Commencement of online examination for Phase 1 (Air force)24th July 2022
First batch recruits to join training program (Air force)30 December 2022
Issuance of notification of army20th June 2022
Issuance of notification by various recruitment units of the force1st July 2022
Joining date of second lot of recruits23rd February 2023

Agnipath Yojana Important Links

Official WebsiteClick Here
Agnipath BookletClick Here
Agnipath LeafletHindi | English
Agnipath FAQsClick Here
Our WebsiteClick Here

Leave a Comment