Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Shramik Card Status 2023 | मजदूरी कार्ड लिस्ट कैसे देखें, Shramik Card Kaise Nikale

क्या आप श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करते है? या फिर श्रमिक कार्ड योजना की सूचि कैसे देखते है? इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस समय सही वेबसाइट पर मौजूद है। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखते है और साथ ही अपने मजदूरी कार्ड को डाउनलोड करने का आसान तरीका, इस लेख में मिल जायेगा। इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकि आप अपने कार्ड को डाउनलोड कर सके।

shramik card

Shramik Card Status 2021

श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत अभी कुछ ही राज्य में हुई है। इस योजना के तहत मजदूरों को लाभ पहुंचना है। इस योजना के तहत गरीब परिवार के मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और साथ ही उन्हें कई सारी योजनाओ के साथ जोड़ना है। राज्य के सभी श्रमिक /मजदूर लोग अपना श्रमिक कार्ड के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से आवेदन कर सकते है।

श्रमिक कार्ड योजना के उद्देश्य

बता दें, Shramik Card Yojana उन गरीब परिवार के लोगो के लिए है जिनके पास कोई भी रोजगार नहीं है और परिवार की वार्षिक आय बहुत कम है। मजदूरी कार्ड (Shramik Card) बनवाने के बाद उन लाभाथी को कई सारी योजनाए से लाभन्वित किया जाता है और उसे रोजगार के अवसर प्रदान किया जाते है।

मजदूरी कार्ड (Shramik Card) बनवाने के हर राज्य में अलग-अलग नियम है। यदि आप मजदूरी कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है वे लोग अपने नजदीकी श्रम विभाग में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

श्रमिक कार्ड से मिलने वाली योजनाओ के लाभ

  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना
  • शुभशक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
  • प्रसुति सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

कौन कौन श्रमिक पंजीकरण करवा सकते है

  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कुआ खोदने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • लोहार
  • प्लम्बर
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • हतोड़ा चलानेवाले
  • मोजेक पोलिश
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले

इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

Shramik Card 2021 के दस्तावेज़/पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • एक वर्ष में 90 दिनों के लिए नरेगा में काम करने वाले श्रमिक पात्र हैं।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

श्रमिक कार्ड योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

यदि आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदनकर्ता को अपने राज्य की श्रमिक विभाग कार्यालय में जाना होगा। उसके बाद आपको एप्लीकेशन प्राप्त करना होगा।

एप्लीकेशन में जो भी जानकारी पूछी गई है उसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को श्रमिक विभाग कार्यालय में जमा करा देना है। इस तरह आप श्रमिक कार्ड के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Shramik Card Status | मजदूरी कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखें

आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे कुछ राज्य की आधिकारिक वेबसाइट मौजूद है।

राजस्थान के लिए – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main
मध्य प्रदेश के लिए – http://shramiksewa.mp.gov.in
उत्तर प्रदेश के लिए – www.uplabour.gov.in
बिहार के लिए – http://labour.bih.nic.in

  • माना की आप राजस्थान राज्य के निवासी है, तो सबसे पहले राजस्थान राज्य के जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन होगा जिसमे आपको सर्विसेज का ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको “श्रमिक कार्ड धारक” का विकल्प क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने के पेज ओपन होगा जिसमे आपको “स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज़ करें करना है और खोजे विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका मजदूरी कार्ड दिखाई देगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

राज्यवार श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (State Government Labour Departments)

ज्य सरकार के श्रम विभाग
क्र.सं.वेबसाइट की लिंकविवरण
1आंध्र प्रदेश-श्रम विभागआंध्र प्रदेश-श्रम विभाग
2अरुणाचल प्रदेश-श्रम और रोजगार विभागअरुणाचल प्रदेश-श्रम और रोजगार विभाग
3असम-श्रम एवं रोजगार विभागअसम- श्रम एवं रोजगार विभाग
4बिहार-श्रम विभागबिहार-श्रम विभाग
5छत्तीसगढ़-श्रम विभागछत्तीसगढ़-श्रम विभाग
6गोवा-श्रम विभागगोवा-श्रम विभाग
7गुजरात-श्रम एवं रोजगार विभागगुजरात – श्रम एवं रोजगार विभाग
8हरियाणा-श्रम विभागहरियाणा-श्रम विभाग
9हिमाचल प्रदेश- श्रम एवं रोजगार विभागहिमाचल प्रदेश- श्रम एवं रोजगार विभाग
10जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश – श्रम और रोजगार विभागजम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश – श्रम और रोजगार विभाग
1 1झारखंड-श्रम और रोजगारझारखंड-श्रम और रोजगार
12कर्नाटक-श्रम विभागकर्नाटक-श्रम विभाग
१३केरल-श्रम आयुक्तालयकेरल-श्रम आयुक्तालय
14मध्य प्रदेश-श्रम कल्याण बोर्डमध्य प्रदेश-श्रम कल्याण बोर्ड
15महाराष्ट्र-श्रम विभागमहाराष्ट्र-श्रम विभाग
16मणिपुर-श्रम विभागमणिपुर-श्रम विभाग
17मेघालय- रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण विभागमेघालय- रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण विभाग
१८मिजोरम- श्रम, रोजगार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागमिजोरम- श्रम, रोजगार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
19नागालैंड- श्रम एवं रोजगार विभागनागालैंड- श्रम एवं रोजगार विभाग
20उड़ीसा-श्रम निदेशालयउड़ीसा-श्रम निदेशालय
21पंजाब- श्रम एवं रोजगार विभागपंजाब- श्रम एवं रोजगार विभाग
21राजस्थान-श्रम विभागराजस्थान-श्रम विभाग
22सिक्किम- श्रम विभागसिक्किम- श्रम विभाग
23तमिलनाडु-श्रम विभागतमिलनाडु-श्रम विभाग
24त्रिपुरा-श्रम निदेशालयत्रिपुरा-श्रम निदेशालय
25उत्तराखंड-श्रम विभागउत्तराखंड-श्रम विभाग
26उत्तर प्रदेश-श्रम विभागउत्तर प्रदेश-श्रम विभाग
२७उत्तर प्रदेश-श्रम विभागपश्चिम बंगाल-श्रम कल्याण बोर्ड
28अंडमान और निकोबारअंडमान और निकोबार
29चंडीगढ़-श्रम विभागचंडीगढ़-श्रम विभाग
30दादर और नगर हवेली-श्रम विभागदादर और नगर हवेली-श्रम विभाग
31श्रम एवं रोजगार कार्यालय, दीवश्रम एवं रोजगार कार्यालय, दीव
32श्रम विभाग-दिल्लीश्रम विभाग-दिल्ली
33लक्षद्वीप-विभागलक्षद्वीप-विभाग श्रम एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण 
34पांडिचेरी-श्रम विभागपांडिचेरी-श्रम विभाग

FAQs (श्रमिक कार्ड योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

श्रमिक कार्ड योजना क्या है?

यह योजना श्रमिकों/मजदूरों के लिए शुरू की गयी योजना है. जो सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य में संचालित है. इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है. जिसके अंतर्गत उन्हें कई लाभ देय है.

श्रमिक कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

सर्वप्रथम आप अपने नज़दीकी श्रम विभाग कार्यालय में जाएँ. वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें. अब आवेदन फॉर्म में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें. उसके बाद फॉर्म को श्रम विभाग कार्यालय में जमा करा दें.

मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी.

श्रमिक कार्ड योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

श्रमिक कार्ड योजना से ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.gov.in/ है.

क्या अलग अलग राज्यों के श्रमिक कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट अलग-अलग है?

जी हाँ, प्रत्येक राज्य की श्रम विभाग की वेबसाइट अलग अलग है जिसके उल्लेख हमने इस लेख में किया है, जो ऊपरवर्णित है.

1 thought on “Shramik Card Status 2023 | मजदूरी कार्ड लिस्ट कैसे देखें, Shramik Card Kaise Nikale”

Leave a Comment